Hariyali Teej 2025: नेल आर्ट और कलर फुल बैंगल्स आजकल फैशन में खूब पसंद की जा रही हैं। नेल आर्ट में नेल्स को रंग-बिरंगे डिजाइन, स्टोन और स्टिकर से सजाया जाता है। वहीं, बैंगल्स हर ड्रेस के साथ अच्छी लगती हैं, चाहे ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न। इस बार हरियाली तीज में ये नेल आर्ट और बैंगल्स आपके लुक को और खूबसूरत बना सकते हैं
हरियाली तीज में ट्राई करें ये नेल आर्ट और बैंगल्स, हर कोई करेगा इसकी तारीफ