अक्षय कुमार की सुपरहिट से किया डेब्यू, सुपरस्टार संग दी 1 ब्लॉकबस्टर, फिर भी नहीं पलटी शेफाली जरीवाला की किस्मत


Last Updated:

Shefali Jariwala Films: 42 साल की एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. उनके पति पराग त्यागी उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके असमय निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. शेफाली ने कई टीवी शो और फिल्में की हैं.

Shefali Jariwala Films

बहुत कम लोग जानते हैं कि शेफाली जरीवाला ने अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म से बॉलीवुड और सुपरस्टार पुनीत राजकुमार की ब्लॉकबस्टर से साउथ डेब्यू किया था. शेफाली ने ‘कांटा लगा’ गाने से पॉपुलैरिटी हासिल की. बाद में वह, ‘नच बलिए’, ‘बूगी वूगी’ और ‘बिग बॉस 13’ जैसे शो में भी नजर आईं.

Shefali Jariwala Films

शेफाली जरीवाला ने साल 2004 की सलमान खान और अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में डेब्यू किया था. फिल्म में उनका अक्षय कुमार और कादर खान संग एक छोटा-सा रोल था. अक्षय और शेफाली ने डांस किया था.

Shefali Jarwala News

वहीं, पुनीत राजकुमार की कन्नड़ फिल्म ‘हुडुगारु’ से कन्नड़ डेब्यू किया था. इस फिल्म को के. मादेश ने डायरेक्ट किया था. इसमें पुनीत राजकुमार, श्रीनगर किट्टी, योगेश और राधिका पंडित मुख्य भूमिकाओं में थे.

Shefali Jariwala Films

‘हुडुगारु’ में शेफाली ‘पंकजा’ गाने पुनीत राजुकमार संग डांस करते दिखाई दी थीं. यह गाना ममता शर्मा, वी. हरिकृष्णा और नवीन माधव ने गाया था, और इसके बोल योगराज भट ने लिखे थे. पुनीत राजकुमार के निधन पर शेफाली ने इसी गाने की दो तस्वीरें शेयर कर दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि दी थी.

Shefali Jariwala Films

‘हुडुगारु’ साल 2011 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी तीन करीबी दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है जो हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं. तीनों के अलग-अलग सपने हैं. लेकिन एक लड़की के चक्कर में इन तीनों की जिंदगी पलट जाती है.

Shefali Jariwala Films

शेफाली जरीवाला आखिरी बार, शो ‘शैतानी रस्में’ में दिखाई दी थीं. इस शो में नक़िया हाजी और विभव रॉय लीड रोल में थे. . यह शो एक भारतीय रोमांटिक हॉरर फैंटेसी सीरीज़ थी, जिसका प्रीमियर 15 जनवरी 2024 को स्टार भारत पर हुआ था. शेफाली ने बड़े स्टार्स संग काम किया, लेकिन फिल्में उनकी किस्मत नहीं बदल सकीं.

Shefali Jariwala Films

शेफाली जरीवाला अपने आइकॉनिक गाने ‘कांटा लगा’ के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती थीं. कुछ महीने पहले, पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट पर, उन्होंने इस गाने के बारे में बात की था. उन्होंने कहा था, “कहीं भी जाओ—यूट्यूब, इंटरव्यू, यहां तक कि बिग बॉस-यह आसान नहीं है.”

Shefali Jariwala Films

शेफाली जरीवाला ने कहा था लेकिन आप मुझे बताइए, एक कलाकार कितनी मेहनत करता है सिर्फ एक पहचान बनाने के लिए? जैसे एंग्री यंग मैन या किंग खान. मेरे पहले प्रोजेक्ट ने मेरे लिए वही किया. पूरी दुनिया में सिर्फ एक कांटा लगा गर्ल हो सकती है, और वह मैं हूं.”

Shefali Jariwala Films

शेफाली जरीवाला ने आखिरी में कहा था, “मुझे यह बहुत पसंद है. मैं चाहती हूं कि लोग मुझे कांटा लगा गर्ल के रूप में याद रखें जब तक मैं जिंदा हूं. यहां तक कि मेरे आखिरी दिन पर भी, मैं चाहती हूं कि लोग मुझे उस गाने के लिए याद रखें. मुझे इस पर बहुत गर्व है.”

homeentertainment

अक्षय की सुपरहिट से किया डेब्यू, फिर भी नहीं पलटी शेफाली जरीवाला की किस्मत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *