Vedanta Resources माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड की पेरेंट कंपनी है। Vedanta Ltd का शेयर BSE पर 10 जुलाई को 438.95 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.71 लाख करोड़ रुपये है। बुधवार को, वायसराय रिसर्च ने वेदांता ग्रुप की वित्तीय स्थिति में गंभीर विसंगतियों की ओर इशारा किया था
अनिल अग्रवाल की Vedanta हो सकती है डिफॉल्टर! शॉर्ट सेलर का बड़ा दावा, क्या शेयर में आने वाली है तगड़ी गिरावट?