Indigo Disruptions: सोमवार को राज्यसभा में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने स्पष्ट किया था कि यात्रियों को हो रही समस्याएं एयरलाइन के आंतरिक क्रू रोस्टर और परिचालन नियोजन से जुड़ी हुई थीं, न कि एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस और शेड्यूलिंग सिस्टम (AMSS) से
इंडिगो संकट के बीच एक्शन मोड में DGCA और उड्डयन मंत्रालय, देश भर के एयरपोर्ट्स पर सीनियर अधिकारी ग्राउन्ड लेवल का करेंगे दौरा