मनीकंट्रोल ने पिछले 5 फाइनेंशियल ईयर में आए कुल 218 आईपीओ की स्टडी की है। इसमें सिर्फ उन आईपीओ को ही शामिल किया गया है, जिनकी लिस्टिंग को कम से कम 12 महीने या उससे अधिक समय हो चुका है। पीई फर्मों के निवेश वाली कंपनी उनको माना गया है, जिनमें पीई फर्मों, वेंचर कैपिटल निवेशकों या प्री-आईपीओ निवेशकों की हिस्सेदारी 10 पर्सेंट या उससे ज्यादा है
इन IPOs में मिलता है ज्यादा रिटर्न! 5 सालों में आए 218 IPOs की पड़ताल से सामने आया डेटा