Last Updated:
शेफाली जरीवाला अब नहीं रहीं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ एक बार फिर से सुर्खियों में है. लोग उनके पहले पति और तलाक की वजह जानने के लिए गूगल पर सर्च कर रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि शेफाली ने किससे की थी पहली शादी और कैसे पराग त्यागी उनकी जिंदगी में आए.

नई दिल्ली. ‘जिंदगी दो पल की है…’ ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला की मौत के बाद एक बार फिर ये साबित हो गया. 42 साल की उम्र में वो दुनिया को अलविदा कह गई. 3 दिन पहले सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से हलचल मचा ने वाली शेफाली जरीवाला को देख किसने सोचा था कि कुछ ही दिनों में उनकी मौत की खबर यूं सुनाई देगी.दिल की धड़कनों ने आधी रात को उनके साथ ‘धोखा’ कर दिया. बताया जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई है. फोटो साभार-@shefalijariwala/Instagram

शेफाली जरीवाला का जन्म गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था. वे साल 2002 में आए ‘कांटा लगा’ गाने के रीमिक्स वीडियो से घर-घर में मशहूर हो गई थीं. इस गाने की पॉपुलैरिटी के बाद उन्हें लोग ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से जानने लगे थे. फोटो साभार-@shefalijariwala/Instagram

शेफाली जरीवाला की मौत के बाद उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में लोग जानना चाह रहे हैं. उनके पति पराग त्यागी की लेटेस्ट वीडियो और तस्वीरों को देख फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों के बीच कितना प्यार था. लेकिन क्या आप जानते हैं पराग, शेफाली जरीवाला के दूसरे पति थे. उनके पहले पति एक जाने-माने सिंगर रहे. फोटो साभार-@shefalijariwala/Instagram

शेफाली जरीवाला की पहले पति ‘मीट ब्रदर्स’ वाले सिंगर हरमीत सिंह से हुई थी. दोनों ने साल 2004 में शादी की. शादी के कुछ सालों तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन फिर उनके रिश्ते में कड़वाहट आ गई. आज बात तलाक तक पहुंच गईं. फोटो साभार-रेडिट

‘टाइम्स नाऊ’ को दिए एक इंटरव्यू में शेफाली ने बताया कि वह हरमीत के साथ खुश नहीं थीं. वह शादी उनके लिए एक टॉर्चर की तरह था, जहां हर दिन वह मानसिक हिंसा का शिकार बन रही थीं. शेफाली कहती हैं, ‘मैं एक इंडिपेंडेंट वुमन रही हूं. मैं किसी पर आर्थिक रूप से निर्भर नहीं थी. यही कारण है कि मेरे अंदर उस दर्द भरे रिश्ते से बाहर निकलने की ताकत आई.’ फोटो साभार-@shefalijariwala/Instagram

शादी के पांच साल बाद दोनों ने तलाक लिया और अलग हो गए. अपने इंटरव्यू में शेफाली ने कहा था, ‘यह समझना बहुत जरूरी है कि आपकी कद्र नहीं हो रही है. हर हिंसा शारीरिक ही नहीं होती. एक नाखुश जिंदगी के पीछे कई बार मानसिक हिंसा भी बड़ा कारण होता है. मुझे लगता है कि मैं उस रिश्ते से बाहर निकल आई, क्योंकि मैं इंडिपेंडेंट थी. मैं खुद कमाती थी. हमारे समाज में तलाक को एक टैबू समझा जाता है. हमारी परवरिश ऐसे ही हुई है.’ फोटो साभार-@shefalijariwala/Instagram

शेफाली को हरमीत से तलाक के बाद ‘पवित्र रिश्ता’ और ‘जोधा अकबर’ सीरियल फेम पराग त्यागी से प्यार हुआ. दोनों की लव स्टोरी फिल्मी है. जिस तरह फिल्मों में दिखाया जाता है कि हीरो और हीरोइन पहले एक पार्टी में मिलते हैं, ठीक उसी तरह शेफाली और पराग के बीच पहली मुलाकात हुई थी. यह दौर शेफाली के बेहद मुश्किल था, क्योंकि वो अपने तलाक के मुश्किल वक्त से गुजर रही थीं’. फोटो साभार-@shefalijariwala/Instagram

शेफाली को इस दौरान पराग की सादगी बहुत पसंद आई थी, साथ ही उनकी केयर करने वाली आदत ने भी शेफाली का दिल जीत लिया था. पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और बाद में डेटिंग भी शुरू हो गई थी. यही दोस्ती प्यार में बदली और फिर बात शादी तक पहुंच गई. दोनों ने साल 2014 में शादी की. फोटो साभार-@shefalijariwala/Instagram

शेफाली जरीवाला ने 2020 में दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने पराग के साथ मिलकर बच्चा गोद लेने का फैसला किया था. हालांकि, कोरोनाकाल के दौरान उन्होंने बच्चा गोद लेने के प्लान को पोस्टपोन कर दिया था. फोटो साभार-@shefalijariwala/Instagram