एक्स के मोबाइल यूज़र्स के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमत पहले जहां 900 रुपए प्रति माह थी, अब इसे घटाकर 470 रुपए प्रति माह कर दिया गया है। वहीं, वेब यूजर्स के लिए यह फीस अब 650 रुपए से घटकर 427 रुपए प्रति माह हो गया है, यानी इसमें 34% की कमी हुई है
एलॉन मस्क ने भारत में घटाए X Premium के दाम, जानें अब कितना सस्ता मिलेगा सब्सक्रिप्शन