TCS Layoffs: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और कुछ दूसरी बड़ी आईटी कंपनियों में संभावित छंटनी की खबरों ने रियल एस्टेट सेक्टर में भी चिंता की लहर दौड़ा दी है। खासतौर से बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे टेक-हब शहरों में। इन शहरों में लंबे समय से आईटी प्रोफेशनल्स की मजबूत मांग की वजह से प्रॉपर्टी मार्केट की मांग मजबूत बनी हुई है। ऐसे में यह चिंता उठने लगी है कि क्या आईटी सेक्टर में अब संभावित छंटनी का असल रियल एस्टेट सेक्टर की बिक्री पर भी पड़ सकता है?
घटेंगे फ्लैट के दाम!
