Great Wall of China को एक दिन में पूरा घूमना काफी मुश्किल होगा। इस दौरान पैर दुखने के अलावा भूख और प्यास भी लग सकती है। ऐसा ही एक इंस्टाग्राम यूजर के साथ हुआ। घूमने के दौरान उसे भूख लग गई और उसने ऑनलाइन खाना मंगा लिया। फिर जो हुआ वो चौंकाने वाला था।
घूमने गए थे Great Wall of China, लगी जोरों की भूख तो ऑनलाइन मंगाया खाना और ड्रोन ने की डिलिवरी