पाकिस्तान में एक यात्री को लाहौर से कराची जाना था, लेकिन वो साउदी पहुंच गया। जेद्दा एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद उसे वापस पाकिस्तान तो भेजा गया, लेकिन कराची नहीं लाहौर। इससे अजीबो गरीब बात ये कि उसका सामान एयरलाइन वालों ने कराची पहुंचा दिया।
‘जाना था जापान पहुंच गये चीन’, पाकिस्तान एयरलाइन ने यात्री को कराची के टिकट पर पहुंचाया सउदी