न अमिताभ-अमजद खान, न हेमा-जया बच्चन, इस छोटे ‘किरदार’ को धर्मेंद्र मानते हैं ‘शोले’ का असली हीरो


Last Updated:

‘शोले’ एक ऐसी फिल्म है, जिसे जितनी बार भी देखो, मन नहीं भरता. इसमें इमोशंस, ट्रेजेडी, कॉमेडी भरपूर है. फिल्म का हर एक किरदार अपने-आप में खास है. फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, संजीव कुमार, जया बच्चन, अमजद खान जैसे दिग्गज कलाकार हैं, लेकिन धर्मेंद्र फिल्म का असली हीरो किसी और चीज को मानते हैं जो कहानी में छोटा, लेकिन असरदार रोल प्ले करता है. सुपरस्टार ने यह भी बताया कि मेकर्स ने शुरुआत में गब्बर और ठाकुर का रोल ऑफर किया था, लेकिन उन्हें अंत में वीरू का रोल ऑफर हुआ. उन्होंने यह रोल ही क्यों चुना? धर्मेंद्र ने इसकी वजह बताई.

Dharmendra, Dharmendra sholay, Dharmendra movies, movie sholay trivia, sholay unknown facts, शोले मूवी ट्रीविया, धर्मेंद्र मूवीज

नई दिल्ली: धर्मेंद्र के लिए फिल्म ‘शोले’ दुनिया का आठवां अजूबा है और उनकी बात से फैंस सहमत भी होंगे. कालजयी फिल्म की रिलीज को 2025 में 50 साल पूरे होने जा रहे हैं. ‘शोले’ के रिस्टोर्ड वर्जन का इटली में प्रीमियर हुआ. धर्मेंद्र ने हाल में ‘शोले’ से जुड़े यादगार किस्से सुनाए. (फोटो साभार: IMDb)

Dharmendra, Dharmendra sholay, Dharmendra movies, movie sholay trivia, sholay unknown facts, शोले मूवी ट्रीविया, धर्मेंद्र मूवीज

धर्मेंद्र ने फिल्म ‘शोले’ पर ईटाइम्स से खूब बातचीत की. उन्होंने फिल्म के रिस्टोरेशन पर कहा, ‘और जान डाल दी फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने.’ फिल्म से अपने फेवरेट सीन के बारे में बताते हुए धर्मेंद्र ने कहा, ‘टंकी वाला सीन, टेंपल वाला सीन लोग काफी पसंद करते हैं. और भी ऐसे सीन हैं, जो काफी पसंद हैं मुझे.’ (फोटो साभार: IMDb)

Dharmendra, Dharmendra sholay, Dharmendra movies, movie sholay trivia, sholay unknown facts, शोले मूवी ट्रीविया, धर्मेंद्र मूवीज

फिल्म ‘शोले’ का टर्निंग प्वाइंट एक इमोशनल सीन है, जिसके बारे में धर्मेंद्र कहते हैं, ‘शोले से मेरा पसंदीदा सीन वह है, जिसमें अमिताभ बच्चन दम तोड़ते दिखाई देते हैं. वह जहां मरते हैं, वहां जिंदगी पूरी पल्टी खा जाती है. वह बेहतरीन सीन है. दो दोस्तों के जो इमोशंस थे, वह आते हैं.’ (फोटो साभार: IMDb)

Dharmendra, Dharmendra sholay, Dharmendra movies, movie sholay trivia, sholay unknown facts, शोले मूवी ट्रीविया, धर्मेंद्र मूवीज

जब धर्मेंद्र से पूछा गया कि वे इस तरह के सीन की तैयारी कैसे करते हैं, तो वे बोले, ‘मेरे लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है. मैं कोई प्रैक्टिस नहीं करता. मैं धर्मेंद्र नहीं लगता वहां- मैं वीरू ही लगता हूं.’ (फोटो साभार: IMDb)

Dharmendra, Dharmendra sholay, Dharmendra movies, movie sholay trivia, sholay unknown facts, शोले मूवी ट्रीविया, धर्मेंद्र मूवीज

धर्मेंद्र अपनी फिल्मों और किरदारों पर कहते हैं, ‘प्रतिज्ञा (1975) में भी वही लगता हूं. ओम प्रकाश के साथ जब हिंदी बोली थी (चुपके चुपके में प्यारेलाल के रोल में), तो वही लगता हूं, धर्मेंद्र नहीं लगता. मैंने देखा कि बाकी एक्टर वही लगते हैं, जो वो हैं. मैं कैरेक्टर में चला जाता हूं. मुझे तो सेकंड लगता है.’ (फोटो साभार: IMDb)

Dharmendra, Dharmendra sholay, Dharmendra movies, movie sholay trivia, sholay unknown facts, शोले मूवी ट्रीविया, धर्मेंद्र मूवीज

‘शोले’ में दिग्गजों ने काम किया, लेकिन धर्मेंद्र फिल्म का असली हीरो उस सिक्के को मानते हैं, जिसे जय और वीरू किसी निर्णय पर पहुंचने के लिए उछालते थे. वे जितनी बार हवा में सिक्का उछालते और वह हमेशा जय के पक्ष में गिरता. (फोटो साभार: IMDb)

Dharmendra, Dharmendra sholay, Dharmendra movies, movie sholay trivia, sholay unknown facts, शोले मूवी ट्रीविया, धर्मेंद्र मूवीज

वीरु को फिल्म के क्लाइमैक्स में पता चला कि जय एक ऐसे सिक्के का इस्तेमाल कर रहे थे, जिसके दोनों तरफ हेड है. धर्मेंद्र सिक्के को लेकर कहते हैं, ‘फिल्म का हर एक किरदार हीरो है, लेकिन असली हीरो वह सिक्का है.’ (फोटो साभार: IMDb)

Dharmendra, Dharmendra sholay, Dharmendra movies, movie sholay trivia, sholay unknown facts, शोले मूवी ट्रीविया, धर्मेंद्र मूवीज

धर्मेंद्र ने बताया कि उन्हें गब्बर सिंह और ठाकुर का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने वीरू को चुना, क्योंकि उनकी शख्सियत वीरू से मिलती है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 3 करोड़ रुपये मे बनी शोले ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 50 करोड़ रुपये कमाए थे. (फोटो साभार: IMDb)

homeentertainment

न अमिताभ, न हेमा, एक छोटे ‘रोल’ को धर्मेंद्र मानते हैं ‘शोले’ का असली हीरो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *