Air India Plane Crash: किशनभाई और उनकी पत्नी मनीबेन, जिनका घर क्रैश साइट के पास है, कहते हैं, “हम बहुत डरे हुए हैं। या तो हमें कहीं और शिफ्ट किया जाए या प्लेनों का रूट बदल दिया जाए।” किशनभाई अब भी अपने झुलसे हुए घावों से उबर रहे हैं, जो उन्हें उस दिन अफरा-तफरी में भागते समय लगे थे
‘बच्चे विमान की आवाज सुनकर रो पड़ते हैं, रात में नींद नहीं आती’ जहां गिरा था एयर इंडिया का विमान, आज भी खौफ में हैं लोग