मधुबाला पर फिल्माया वो सुपरहिट गाना, लता मंगेशकर को मिली थी जिससे बड़ी पहचान, फीस के नाम पर नहीं मिली थी चवन्नी


Last Updated:

लता मंगेशकर भले ही इस दुनिया में आज न रही हों, लेकिन उनके गाए गाने, आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं. उनकी आवाज हमेशा-हमेशा दुनिया में गूंजती रहेगी. लता मंगेशकर की आवाज का जादू हर दौर में कायम रहा है, लेकिन एक …और पढ़ें

मधुबाला पर फिल्माया वो सुपरहिट गाना, लता मंगेशकर को मिली थी जिससे बड़ी पहचान

लता मंगेशकर ने ये गाना गाकर अमर कर दिया था.

हाइलाइट्स

  • लता मंगेशकर के इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया था.
  • लता मंगेशकर को इस गाने के लिए पैसे तक नहीं मिले.
  • लता मंगेशकर का ये गाना मधुबाला पर फिल्माया गया था.

नई दिल्ली. स्वर कोकिला कहलाने वाली लता मंगेशकर ने अपने करियर में कितने ही गाने ऐसे गाए हैं, जो अमर हो गए. लेकिन कुछ गाने ऐसे हैं जो न सिर्फ उनकी पहचान बने, बल्कि इतिहास में दर्ज हो गए. 1949 में आई फिल्म ‘महल’ का भी एक ऐसा गाना है, जिसे लोग सालों साल नहीं भूल पाए थे. इस गाने के लिए लता को कभी फीस तक नसीब नहीं हुई थी.

बहुत कम लोग जानते हैं कि लता को कभी लोग हेमा मंगेशकर के नाम से जाना करते थे. यूं तो लता मंगेशकर का परिचय देना सूरज को दीया दिखाने की तरह है, लेकिन उनके गाए गए गानों के लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है. लता मंगेशकर के पहले गाने के बारे में और जानते हैं कि इस गाने के लिए उन्हें कितने रुपये मिले थे. इसी के साथ ये भी जानते हैं कि उनका नाम हेमा से लता कैसे हुआ.

इसलिए बदला गया लता मंगेशकर का नाम

लता जी का नाम उनके माता पिता ने हेमा रखा था. पिता दीनानाथ मंगेशकर मराठी थिएटर एक्टर, फेमस संगीत संगीतकार के साथ लता जी भी गाया करती थीं, एक बार उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर ‘भावबंधन’ नाटक में काम कर रहे थे. वहीं, एक फीमेल कैरक्टर थी जिसका नाम था ‘लतिका’.दीनानाथ मंगेशकर को ये नाम इतना भा गया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम हेमा से बदलकर लता रख दिया था.

मधुबाला को भी फिल्म से बड़ी पहचान मिली थी.

महल फिल्म का गाना जिसे लता मंगेशकर ने बनाया अमर

साल 1949 में कमाल अमरोही एक फिल्म लेकर आए थे, जिसका नाम है ‘महल’. ये हिंदी सिनेमा की पहली गॉथिक हॉरर-रोमांटिक थ्रिलर मानी जाती है. इस फिल्म ने न सिर्फ मधुबाला को ही नहीं स्टार बना दिया बल्कि लता मंगेशकर की गायकी की दुनिया में एक नई पहचान दी थी. इस फिल्म का गाना ‘आएगा आने वाला’ उस दौर में सुपरहिट हुआ था. इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया था. इसे गाकर वह रातोंरात स्टार बन गई थीं. लेकिन इस गाने की एक हैरान कर देने वाली सच्चाई यह है कि इस गाने के लिए लता मंगेशकर को कोई फीस नहीं मिली थी.

” isDesktop=”true” id=”9341412″ >

हिट गाने के लिए मरते दम तक नहीं मिली फीस

मधुबाला पर फिल्माया गया ‘महल’ फिल्म का गाना सुन दर्शक स्वर कोकिला की आवाज के जादू में बंध गए थे. यह गाना भारत के सिनेमा इतिहास का पहला सस्पेंस और हॉरर थीम पर आधारित हिट गीत बन गया. इतनी बड़ी सफलता पाने के बाद,फिल्म इतनी बड़ी हिट हुई, फिर भी लता को इस गाने के लिए फीस नहीं मिली थी. इस बात का खुलासा खुद लता मंगेशकर ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में किया था कि इस गाने के लिए उन्हें फीस अब तक नहीं मिली है.

बता दें कि लता मंगेशकर ने कहा था कि मैं नई थी, किसी ने पैसे का जिक्र ही नहीं किया, मुझे लगा, शायद ऐसे ही होता है. इतना ही नहीं यह गाना जब पहली बार रेडियो पर बजा, तो इसमें लता मंगेशकर का नाम तक नहीं लिया गया. गाने का श्रेय “कर्णप्रिय” नाम की गायिका को दिया गया, जो दरअसल लता ही थीं,. उस दौर में स्टूडियो गायक-गायिकाओं का नाम प्रमोट करना आम बात नहीं थी.

homeentertainment

मधुबाला पर फिल्माया वो सुपरहिट गाना, लता मंगेशकर को मिली थी जिससे बड़ी पहचान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *