Last Updated:
लता मंगेशकर भले ही इस दुनिया में आज न रही हों, लेकिन उनके गाए गाने, आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं. उनकी आवाज हमेशा-हमेशा दुनिया में गूंजती रहेगी. लता मंगेशकर की आवाज का जादू हर दौर में कायम रहा है, लेकिन एक …और पढ़ें
लता मंगेशकर ने ये गाना गाकर अमर कर दिया था.
हाइलाइट्स
- लता मंगेशकर के इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया था.
- लता मंगेशकर को इस गाने के लिए पैसे तक नहीं मिले.
- लता मंगेशकर का ये गाना मधुबाला पर फिल्माया गया था.
नई दिल्ली. स्वर कोकिला कहलाने वाली लता मंगेशकर ने अपने करियर में कितने ही गाने ऐसे गाए हैं, जो अमर हो गए. लेकिन कुछ गाने ऐसे हैं जो न सिर्फ उनकी पहचान बने, बल्कि इतिहास में दर्ज हो गए. 1949 में आई फिल्म ‘महल’ का भी एक ऐसा गाना है, जिसे लोग सालों साल नहीं भूल पाए थे. इस गाने के लिए लता को कभी फीस तक नसीब नहीं हुई थी.
इसलिए बदला गया लता मंगेशकर का नाम
मधुबाला को भी फिल्म से बड़ी पहचान मिली थी.
महल फिल्म का गाना जिसे लता मंगेशकर ने बनाया अमर
साल 1949 में कमाल अमरोही एक फिल्म लेकर आए थे, जिसका नाम है ‘महल’. ये हिंदी सिनेमा की पहली गॉथिक हॉरर-रोमांटिक थ्रिलर मानी जाती है. इस फिल्म ने न सिर्फ मधुबाला को ही नहीं स्टार बना दिया बल्कि लता मंगेशकर की गायकी की दुनिया में एक नई पहचान दी थी. इस फिल्म का गाना ‘आएगा आने वाला’ उस दौर में सुपरहिट हुआ था. इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया था. इसे गाकर वह रातोंरात स्टार बन गई थीं. लेकिन इस गाने की एक हैरान कर देने वाली सच्चाई यह है कि इस गाने के लिए लता मंगेशकर को कोई फीस नहीं मिली थी.
” isDesktop=”true” id=”9341412″ >
हिट गाने के लिए मरते दम तक नहीं मिली फीस
बता दें कि लता मंगेशकर ने कहा था कि मैं नई थी, किसी ने पैसे का जिक्र ही नहीं किया, मुझे लगा, शायद ऐसे ही होता है. इतना ही नहीं यह गाना जब पहली बार रेडियो पर बजा, तो इसमें लता मंगेशकर का नाम तक नहीं लिया गया. गाने का श्रेय “कर्णप्रिय” नाम की गायिका को दिया गया, जो दरअसल लता ही थीं,. उस दौर में स्टूडियो गायक-गायिकाओं का नाम प्रमोट करना आम बात नहीं थी.