Kolkata Gangrape: इस अत्याचार के दौरान छात्रा को पैनिक अटैक आया। उसने सांस लेने में तकलीफ महसूस की और इनहेलर मांगा। ‘J’ ने ‘M’ और ‘P’ को अंदर बुलाया, लेकिन वे मदद करने के बजाय तमाशा देखते रहे। ‘M’ ने इनहेलर लाकर दिया, जिससे कुछ देर राहत मिली और वह भागने की कोशिश करने लगी
‘मैं रोई… चिल्लाई… पैर पकड़े, दो खड़े देखते रहे, एक लूटता रहा मेरी इज्जत’ पश्चिम बंगाल गैंगरेप की दर्दनाक कहानी, पीड़िता की जुबानी