रणवीर सिंह की धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया, 11वें दिन 400 करोड़ घरेलू के करीब पहुंची। एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी इस फिल्म को सराहा, अधित्य धर से सीक्वल मार्च 2026 से पहले रिलीज करने की गुजारिश की।
श्रद्धा कपूर ने ‘धुरंधर’ को बताया शानदार फिल्म, आदित्य धर से सीक्वल जल्दी लाने की फरमाइश की, कहा – ‘सीक्वल जल्दी लाओ , इमोशंस के साथ मत खेलो!’