‘सरदार जी 3’ विवाद के बीच दिलजीत दोसांझ पर इम्तियाज अली का बड़ा बयान- ‘हर कॉन्सर्ट में झंडा…’


Last Updated:

‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग के बाद लोग दिलजीत दोसांझ की देशभक्ति पर सवाल उठा रहे हैं. उन्हें चौतरफा विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच, इम्तियाज अली ने विवाद और दिलजीत दोसां…और पढ़ें

'सरदार जी 3' विवाद के बीच दिलजीत दोसांझ पर इम्तियाज अली का बड़ा बयान

दिलजीत दोसांझ को इम्तियाज अली करीब से जानते हैं. (फोटो साभार: IANS)

नई दिल्ली: दिलजीत दोसांझ एक बड़े स्टार हैं. उनकी फिल्म ‘सरदार जी 3’ पर काफी विवाद हो रहा है. फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग से लोग नाराज हैं. विरोध के बीच फिल्ममेकर इम्तियाज अली ने उनका सपोर्ट किया. वे दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में काम कर चुके हैं.

इम्तियाज अली ने शुक्रवार 27 जून को एनडीटीवी के क्रिएटर्स मंच पर गायक-अभिनेता के समर्थन में बयान दिया. उन्होंने दिलजीत पर उठ रहे सवालों के बीच उन्हें ‘माटी का सपूत’ और ‘सच्चा देशभक्त’ करार दिया. दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ रिलीज हो चुकी है. गत 22 जून को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी ने विवाद को जन्म दिया. फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार को कास्ट करने के चलते सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो गया.

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने दिलजीत दोसांझ से सभी रिश्ते तोड़ने की अपील करते हुए निर्देशक इम्तियाज अली को एक पत्र लिखा. इसमें कहा गया है, ‘आपका इस तरह से जुड़ना एक गहरे और विरोधाभासी संदेश को जन्म देता है. हम आपसे अपील करते हैं कि दिलजीत दोसांझ के साथ किसी भी सहयोग से पीछे हट जाएं.’ फेडरेशन ने भारत सरकार से मांग की है कि दिलजीत दोसांझ और ‘सरदार जी 3’ के निर्माताओं का पासपोर्ट रद्द किया जाए और उनकी भारतीय नागरिकता भी समाप्त की जाए.

हर एक कॉन्सर्ट में भारत का झंडा रखते हैं साथ
जब एनडीटीवी के क्रिएटर्स मंच पर इम्तियाज अली से इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं इस विवाद पर बहुत कुछ नहीं कह सकता, लेकिन दिलजीत को मैं जानता हूं और कह सकता हूं कि उसके अंदर देशभक्ति का जज्बा पूरी तरह से भरा हुआ है. वह माटी के सपूत हैं. आप उसके हर कॉन्सर्ट में देखेंगे कि वह भारतीय झंडा लेकर मंच पर आते हैं. कोई उन्हें ऐसा करने के लिए नहीं कहता, लेकिन वह खुद करते हैं.’

देश से प्रेम करते हैं दिलजीत
इम्तियाज अली ने कहा कि दिलजीत बनावटी चीजें नहीं करते. ‘फेकनेस’ के साथ वह कुछ नहीं करते. अपने हर शो के अंत में वह कहते है कि ‘मैं हूं पंजाब’ और यह भारतीय झंडे के साथ कहते हैं. इम्तियाज अली ने स्पष्ट किया कि किसी कलाकार को फिल्म में कास्ट करना सिर्फ अभिनेता का निर्णय नहीं होता. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कास्टिंग कैसे हुई, लेकिन मैं जानता हूं कि दिलजीत के अंदर देश के लिए बहुत प्रेम है. जो लोग उसके अंदर की सच्चाई को देख पाएंगे, वह उसे समझ भी पाएंगे.’

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

homeentertainment

‘सरदार जी 3’ विवाद के बीच दिलजीत दोसांझ पर इम्तियाज अली का बड़ा बयान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *