Last Updated:
निर्माता सुनील अग्रवाल, निर्देशक अजय राम की फिल्म ‘हाय जिंदगी’ का मुहूर्त मथुरा में हुआ. फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म ‘हाय जिंदगी’ को नवंबर 2025 तक रिलीज करने की योजना है.
फिल्म को नवंबर 2025 तक रिलीज करने की योजना है.
नई दिल्ली: निर्माता सुनील अग्रवाल और निर्देशक अजय राम की फिल्म ‘हाय जिंदगी’ का मुहूर्त उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुआ. मुहूर्त क्लैप सुनील कुमार अग्रवाल द्वारा दिया गया. गाने की शूटिंग के साथ मुहूर्त हुआ है, इसके बाद लगातार शूटिंग चलेगी. सी. आर. फिल्म्स और सुनील अग्रवाल फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म हाय जिंदगी मे गौरव सिंह, गरिमा सिंह, आयुशी तिवारी. सोमी श्री. दीपांशी, ऋषभ शर्मा और गौपाल सारस्वत जैसे कलाकार नजर आएंगे.
4 लड़कियों की है कहानी
निर्देशक अजय राम का कहना है कि आज के दौर मे मेट्रो शहरों में रहने वाले युवाओ और युवतियों की जिंदगी पर आधारित है फिल्म हाय जिंदगी की कहानी. आज के जमाने की चार मॉडर्न लड़कियों की कहानी ब्यान करती यह फिल्म युवा पीढ़ी की लाइफ स्टाइल को दर्शाती है. अगले माह तक इसकी शूटिंग संपन्न कर ली जाएगी. फिल्म को नवंबर 2025 तक रिलीज करने का इरादा है.’ बॉलीवुड के विख्यात निर्माता निर्देशक अजय राम ने हाल ही में अपना ओटीटी ऐप ‘सीआरएफ स्टूडियोज’ लांच किया है.