PSU Banking Stocks: घरेलू स्टॉक मार्केट में मुनाफावसूली के बीच सरकारी बैंकों के शेयरों पर भी आज अच्छा-खासा दबाव दिखा। मुनाफासूली की इस आंधी में देश के सबसे बड़े लेंडर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (PNB) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) समेत अन्य सरकारी बैंकों के शेयर 6% तक टूट गए। जानिए इन स्टॉक्स में गिरावट की वजह क्या है?
6% टूट गए SBI, Bank of Baroda और PNB जैसे सरकारी बैंकों के शेयर, सरकार के इस बयान से मचा हाहाकार



