देश में ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं की कुल संख्या मई में 97.48 करोड़ तक पहुंच गई। वायरलाइन सेगमेंट में रिलायंस जियो ने मई में 12.76 लाख नए ग्राहक जोड़े और टॉप पर रही। मई महीने में लैंडलाइन कनेक्शन 3.34 प्रतिशत बढ़कर 3.86 करोड़ और मोबाइल कनेक्शन 116.84 करोड़ हो गए
मई में 43.58 लाख बढ़ी टेलिकॉम ग्राहकों की संख्या, 99% ने इन दो कंपनियों का थामा हाथ