Skin care Tips: हमारे घरों में आमतौर से मिलने वाली फिटकरी (alum) में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। इसके साथ ही इसके सीमित लेकिन नियमित इस्तेमाल से स्किन में चमक और कसाव आता है। इतना ही नहीं ये चेहरे पर होने वाले मुंहासों के दाग को भी हल्का करने का काम करती है।
Skin care Tips: सस्ती सी फिटकरी के फायदे महंगे ट्रीटमेंट से बहुत ज्यादा, इन दिक्कतों को करती है दूर