Fatty Liver Foods: लिवर हमारे शरीर का बेहद जरूरी अंग है। इसमें किसी भी तरह की दिक्कत होने का मतलब है पूरे शरीर का बीमार हो जाना। लिवर सेल्स में एक सीमा से अधिक फैट जमा होने पर शरीर का ये अंग बिगड़ने लगता है। समय रहते ध्यान दिया जाए, तो फैटी लिवर को रिवर्स भी किया जा सकता है।
Fatty Liver Foods: खाने की ये 5 चीजें इस बीमारी का कर सकती हैं जड़ से सफाया