Nifty at record high :आज बाजार नया हाई लगा चुका है। हालांकि, ब्रोकरेज का मानना है कि बुल्स की रफ्तार और बढ़ेगी। JPMorgan और Macquarie के मुताबिक इस साल के अंत तक बाजार 30000 का स्तर छू सकता है। जेपी मॉर्गन का कहना है कि इस साल के अंत तक निफ्टी 30000 तक जा सकता है। ब्रोकरेज ने बेस केस में 2026 के अंत तक निफ्टी का लक्ष्य 30000 दिया है
Market at record high : रिकॉर्ड हाई के बाद नहीं लगेगा ब्रेक, साल के अंत तक निफ्टी में 30000 का लेवल मुमकिन – ब्रोकरेज रिपोर्ट