Codeine Syrup Racket: ED ने बुधवार को उत्तर प्रदेश, झारखंड और गुजरात में एक बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई राज्य के सबसे बड़े कोडीन-आधारित कफ सिरप की हेराफेरी और तस्करी रैकेट में शामिल 67 आरोपियों के खिलाफ प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ECIR) दर्ज करने के कुछ घंटों बाद ही शुरू की गई।
Codeine Syrup Racket: ED ने यूपी, झारखंड, गुजरात के 25 स्थानों पर की छापेमारी, कोडीन सिरप रैकेट मामले में 67 आरोपियों पर ECIR दर्ज