Nephrocare Health IPO Listing: नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज देश-विदेश में अपने लंबे-चौड़े नेटवर्क के जरिए डायलिसिस केयर मुहैया कराती है। अब इसके शेयर लिस्ट हुए हैं और इसके आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था। आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?
Nephrocare Health IPO Listing: 7% प्रीमियम पर लिस्ट ₹460 का शेयर, नई एंट्री से पहले चेक करें कारोबारी सेहत