Silver hits all-time high: राजकुमार सुब्रमण्यम ने कहा कि चांदी भारतीय इन्वेस्टर्स के लिए एक स्ट्रेटेजिक डाइवर्सिफायर के तौर पर तेज़ी से उभर रही है। उन्होंने कहा कि चांदी में सोने के मुकाबले ज़्यादा उतार-चढ़ाव होता है, लेकिन यह कमोडिटी अपसाइकल के दौरान काफी ज़्यादा बढ़त भी देती है, जो बढ़ती इंडस्ट्रियल डिमांड और बढ़ते रिटेल पार्टिसिपेशन की वजह से है
Silver hits all-time high: सिल्वर हुआ ब्रेक-फ्री, एमसीएक्स पर रिकॉर्ड ऊंचाई पर भाव, अब क्या करें निवेशक