AMC Stocks: एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। इसे बाजार नियामक सेबी के नियमों में बदलाव को मंजूरी से सपोर्ट मिला। इस सपोर्ट पर एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) और केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Canara Robeco AMC) जैसे दिग्गज एएमसी के शेयर रॉकेट बन गए। जानिए सेबी ने आखिर किन बदलावों को मंजूरी दी है और ब्रोकरेज फर्म का रुझान क्या है?
AMC Stocks: SEBI की इस मंजूरी ने भरा जोश, HDFC AMC और Canara Robeco में आया 9% तक उछाल