BDL की रेवेन्यू ग्रोथ चौथी तिमाही में शानदार रही, जिसकी बड़ी वजह स्ट्रॉन्ग एग्जिक्यूशन है। हालांकि EBITDA मार्जिन FY24 की चौथी तिमाही के 37 फीसदी से घठकर 16.8 फीसदी पर आ गया। इसमें रॉ मैटेरियल की ज्यादा कीमत और दूसरे एक्सपेंसेज का हाथ है। इसके अलावा चौथी तिमाही में कंपनी को कुछ खास प्रोविजन करना पड़ा
Bharat Dynamics Stocks: 2025 में 71% उछला है यह स्टॉक, क्या अभी निवेश का बड़ा मौका है?