घूमने के शौकीन भारतीय अक्सर अपनी जेब से मात खा जाते हैं। देश के भीतर तो फिर भी घूम लेते हैं, मगर विदेश यात्रा का खर्च सोचकर ही सांस फूल जाती है। आपकी हर परेशानी को देखते हुए हम पेश कर रहे हैं कुछ बजट डेस्टिनेशन जहां घूमने का खर्च लगभग एक लाख रुपये तक आएगा।
Budget Destination: अपने बैग पैक कर निकल पड़ें इन 9 देशों की सैर पर, एक लाख रुपये में लीजिए विदेशी टूरिज्म का मजा
