Ghana Helicopter Crash: हादसे में मारे गए लोगों में मंत्री एडवर्ड ओमान बोआमाह और इब्राहिम मुर्तला मुहम्मद भी शामिल हैं। बोआमाह ने इस साल जनवरी में राष्ट्रपति जॉन महामा के शपथ लेने के बाद रक्षा मंत्री का पद संभाला था। वहीं, मुहम्मद पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री के तौर पर काम कर रहे थे
Ghana Helicopter Crash: घाना में बड़ा हादसा, रक्षा मंत्री को ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, दो मंत्रियों समेत 8 की मौत
