इस बैठक में राज्यों को रेवेन्यू के ट्रेंड, टैक्स कलेक्शन की मात्रा, कलेक्शन में आ रही परेशानियों पर भी चर्चा की ही। इसके अलावा मार्च 2026 के बाद जब असेस खत्म हो जाएगा तब राज्यों के पास कमाई का सोर्स क्या होगा, इन सब मुद्दों पर भी इस बैठक में चर्चा हुई। इस बैठक में जो सुझाव आए हैं उनको अगली बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा
GST कलेक्शन को लेकर GoM की बैठक, टैक्स चोरी रोकने के लिए राज्यों ने दिए सुझाव : सूत्र
