Apple ने अपनी iPhone 17 सीरीज की पूरी उत्पादन प्रक्रिया भारत में स्थापित कर दी है। यह पहला मौका है जब कंपनी ने किसी iPhone मॉडल को लॉन्च से ही भारत में बनाया है। इस कदम से Apple चीन पर निर्भरता कम कर रहा है, साथ ही भारत की उत्पादन क्षमता को भी बढ़ावा मिल रहा है।
iPhone 17 की पूरी सीरीज अब बनेगी भारत में , Apple की वैश्विक उत्पादन रणनीति में बड़ा बदलाव