Jane Street के निशाने पर थे ये 11 बैंकिंग स्टॉक्स

Jane Street के निशाने पर थे ये 11 बैंकिंग स्टॉक्स

अमेरिका का एक फंड भारत सरकार को चूना लगा रहा था जिसकी करतूत को सेबी ने अब पकड़ लिया है। ये अमेरिका की ब्रोकरेज फंड है जिसे हाई फ्रीक्वेंसी के ट्रेडिंग और एल्गोरिद्मिक स्ट्रैटेजीज में महारत हासिल है। Jane Stree भारत में इलीगल कमाई कर रही थी। सेबी ने इंडियन शेयर मार्केट में Jane Street के शेयर खरीदने और बेचने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। यानि कंपनी डायरेक्ट या इनडायरेक्ट किसी भी तरह से शेयर मार्केट में ना कोई शेयर खरीद सकती है और ना ही बेच सकती है। इतना ही नहीं, सेबी Jane Street की 4843 करोड़ रुपए की कमाई भी जब्त करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *