Kajol: काजोल इस समय अपनी फिल्म ‘मां’के प्रमोशन में काफी बिजी है। वहीं इसके बाद उनके पास कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं। हाल ही में काजोल एक इंटरव्यू में अपने माता-पिता के अलग होने पर खुलकर बात की। आइए जानते हैं काजोल ने क्या कहा
Kajol: ‘मुझे उनके इस बिहेवियर…’, माता-पिता के अलग होने पर कैसा था काजोल का रिएक्शन?