Luxury Time IPO Listing: लग्जरी टाइम स्विस लग्जरी घड़ियों की बिक्री और आफ्टर-सेल्स सर्विसेज के बिजनेस में है। अब इसके शेयर लिस्ट हुए हैं और आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था। आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?
Luxury Time IPO Listing: ₹82 का शेयर लिस्टिंग पर हुआ डबल, स्विस घड़ियां बेचने वाली लग्जरी टाइम की धांसू एंट्री