Mahesh Bhatt: महेश भट्ट ने परवीन बॉबी के मेंटल हेल्थ के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने परवीन को एक बैंलेंस और ग्लैमरस स्टार से एक डरी-सहमी और मेंटल हेल्थ से जूझते हुए इंसान में बदलते देखा। डायरेक्टर महेश भट्ट ने परवीन बाबी के साथ बिताए अपने इमोशनल और मुश्किल समय को याद करते हुए कई बातें बताई
Mahesh Bhatt: ‘आखों के सामने धीरे-धीरे मेंटल…’, महेश भट्ट ने बताई परवीन बॉबी के आखिरी दिनों की कहानी