Nifty Trade Setup: निफ्टी लगातार चौथे दिन तेजी के बाद शुक्रवार को 25,638 पर बंद हुआ था। वहीं, बैंक निफ्टी ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। एक्सपर्ट से जानिए निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए अहम लेवल्स कौन-से हैं और सोमवार को किन स्टॉक्स पर फोकस रखना चाहिए।
Nifty Trade Setup: निफ्टी तेजी के घोड़े पर सवार, Bank Nifty ऑल-टाइम हाई पर; सोमवार को मिलेगा कमाई का मौका?