Pajson Agro IPO Listing: पाजसोन एग्रो इंडिया कच्चे काजू को प्रोसेस कर इससे काजू गिरी बनाती है और फिर इन्हें देशी-विदेशी बाजारों में सप्लाई करती है। अब इसके शेयर लिस्ट हुए हैं। इसके आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?
Pajson Agro IPO Listing: 5% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ ₹118 का शेयर, नई एंट्री से पहले चेक करें काजू कंपनी की सेहत