मनीकंट्रोल की स्टडी के नतीजें बताते हैं कि उन कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन लिस्टिंग के दिन और उसके बाद के 12 महीनों में ज्यादा बेहतर रहा है, जिनमें पीई फंडों का निवेश नहीं है। इसके लिए वित्त वर्ष 2020 से वित्त वर्श 2025 के बीच आई 218 आईपीओ का एनालिसिस किया गया
PE फंडिंग वाले कंपनियों के शेयरों का रिटर्न खराब, लिस्टिंग डे रिटर्न भी कम