Reliance Industries Q1 : कंपनी की कंसोलीडेटेड आय सालाना आधार पर 2.61 लाख करोड़ रुपए से घटकर 2.44 लाख करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 76.5 फीसदी बढ़कर 30,783 करोड़ रुपए रहा है। पिछल वित्त वर्ष का समान अवधि में कंपनी को 15138 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था
Reliance Industries Q1 : रिलायंस इंडस्ट्रीज का Q1 मुनाफा 76% बढ़ा, एशियन पेंट्स में हिस्सा बिक्री और कंज्यूमर कारोबार में मजबूती से मिला सपोर्ट