Russia-Ukraine Tension: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया में लिखा- BIG PROGRESS ON RUSSIA. STAY TUNED! ट्रंप का ये ट्वीट संकेत देता है कि रूस मोर्चे पर कुछ बड़ा पक रहा है। उधर, एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप के दूतों को पुतिन ने इशारा दिया है कि अमेरिका और यूरोप अगर मिलकर यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देते हैं जो नाटो की ‘कलेक्टिव डिफेंस’ जैसी हो तो रूस इसे मान सकता है
Russia-Ukraine Tension: ट्रंप का नया धमाका…यूक्रेन को NATO स्टाइल सिक्योरिटी गारंटी का प्रस्ताव, क्या है पुतिन का रुख?