आज के महंगे रियल एस्टेट में बहुत से भाई-बहन साथ मिलकर घर खरीद रहे हैं। इससे EMI का बोझ बांटना आसान होता है, क्रेडिट मजबूत होता है और होम लोन में सहूलियत मिलती है। लेकिन, कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, ताकि बाद में विवाद की कोई गुंजाइश न रहे।
Sibling Co-Ownership: भाई-बहन साथ मिलकर खरीद रहे हैं घर, EMI के बोझ को बांटने का यह तरीका कितना फायदेमंद?