SMT IPO: कार्डियोवैस्कुलर डिवाइसेज बनाने वाली कंपनी सहजानंद मेडिकल टेक्नोलॉजीज (SMT) ने एक बार फिर से अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी में जुट गई है। मुंबई मुख्यालय वाली इस कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास अपने IPO के लिए दोबारा ड्राफ्ट पेपर्स जमा कराए हैं। कंपनी का यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल (OFS) का होगा
SMT IPO: हर्ट से जुड़े मेडिकल डिवाइस बनाने वाली यह कंपनी लाएगी IPO, दोबारा जमा कराए आवेदन