Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में आज 25 जून को लगातार दूसरे दिन तेज उछाल देखने को मिल रहा है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 602.48 अंक या 0.73% बढ़कर 82,657.59 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 170.40 अंक या 0.68% उछलकर 25,214.75 पर कारोबार कर रहा था। मिडिल ईस्ट में भड़की जंग की आंच ठंडी पड़ने और ग्लोबल बाजारों से मजबूती के संकेत से इस तेजी को सपोर्ट मिला
Stock Market Rise: शेयर बाजार की इन 5 वजहों से तगड़ी शुरुआत, सेंसेक्स 600 अंक उछला, लगातार दूसरे दिन तेजी