Western Overseas IPO Listing: वेस्टर्न ओवरसीज स्टडी एब्रॉड एडुकेशनल और एमिग्रेशन एडवायजरी सर्विसेज देती है और साथ ही यह वीजा से जुड़ी सलाह भी देती है। अब इसके शेयर लिस्ट हुए हैं। इसके आईपीओ को निवेशकों का खास रिस्पांस नहीं मिला था। इसके आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?
Western Overseas IPO Listing: ₹56 के शेयरों ने लिस्ट होते ही आए लोअर सर्किट पर, नई एंट्री से पहले चेक करें ये डिटेल्स